ट्रैक्टर निकालने के विवाद में एक व्यक्ति की हत्या..
थाना जनकपुरी क्षेत्र चक हरेटी में दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद घायल एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई है, जबकि दूसरे पक्ष से 2 लोग गंभीर रूप से घायल है, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है, घटना के संबंध में जानकारी देते हुए चौकी इंचार्ज वीनू सिंह ने बताया कि मारपीट में दूसरे पक्ष से भी दो लोग घायल हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इंस्पेक्टर जनकपुरी राजेन्द्र नागर का कहना है कि पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, एक पक्ष की तरफ से तहरीर आई है।