उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गारेखपुर के खजनी के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) के यहां डयूटी कर रहे फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया
उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गारेखपुर के खजनी के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) के यहां डयूटी कर रहे फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस सिपाही की वर्दी पहनकर स्वंय को आरक्षी बताकर ड्यूटी करने वाले अजय कुमार चतुर्वेदी नामक युवक को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया फर्जी पुलिसकर्मी सन्तकबीरनगर के कोतवाली खलीलाबाद इलाके के लहुरा देवा गांव का रहने वाला है। वह गोरखपुर कोतवाली इलाके में अनूप के मकान में किराये पर रहता था। उसके पास से पुलिस की वर्दी जो पहना हुआ था, दो मोबाइल , 59500 की नकदी और अन्य कार्ड आदि बरामद किए गये।